Chhawara
छाबड़ा ग्राम जनपद संभल उत्तर प्रदेश का एक ग्राम है
तहसील एव ब्लाक चन्दौसी है पुलिस थाना कुढ़फतेहगढ़ जो 7 किलोमीटर है
पहले यह गाँव मुरादाबाद जनपद में था जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने मुरादाबाद और बदायू की तहसीलों को काट कर भीमनगर बना दिया था जिसे बाद में सपा सरकार में भीमनगर से संभल कर दिया गया
गाँव की जिला मुख्यालय बहजोई से दूरी 35 किलोमीटर है एव ब्लाक चन्दौसी से दूरी 20 किलोमीटर है
रेलवे स्टेशन चन्दौसी से दूरी 20 किलोमीटर तथा असाफपुर से दूरी 15 किलोमीटर है
गाँव आबादी लगभग 10000 से ऊपर है
छाबड़ा जनपद संभल रामपुर बरेली मुरादाबाद की सीमा पर स्थिति है
छाबड़ा ग्राम पंचायत में एक छोटा सा गाँव नानकवाडी भी शामिल है जिसकी आबादी लगभग 2000 है गाँव का मौसम बहुत ही अच्छा है
गाँव में प्राचीन शिव मन्दिर भी है जिसे झारखण्ड धाम

से जाना जाता है जो की गाँव से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है हर सोमवार यहाँ दूर दूर से भक्तगण आते है


से जाना जाता है जो की गाँव से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है हर सोमवार यहाँ दूर दूर से भक्तगण आते है
गाँव में सभी जाति और धर्मो के लोग मिलजुल रहते है गाँव में जायदा आबादी सामान्य वर्ग की है
गाँव का प्रसिद्द मेला होली पर लगता है जिसका मुख्या आकर्षण मेला में निकलने वाली भातु झाकी
होती है जो केवल यही देखने को मिलती है जिसे देखने दूर दूर से लोग आते है
Comments
Post a Comment