छाबड़ा ग्राम जनपद संभल उत्तर प्रदेश का एक ग्राम है तहसील एव ब्लाक चन्दौसी है पुलिस थाना कुढ़फतेहगढ़ जो 7 किलोमीटर है पहले यह गाँव मुरादाबाद जनपद में था जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने मुरादाबाद और बदायू की तहसीलों को काट कर भीमनगर बना दिया था जिसे बाद में सपा सरकार में भीमनगर से संभल कर दिया गया गाँव की जिला मुख्यालय बहजोई से दूरी 35 किलोमीटर है एव ब्लाक चन्दौसी से दूरी 20 किलोमीटर है गाँव को सभी जगह से रोड द्वारा आया जा सकता है नजदीकी रेलवे स्टेशन चन्दौसी एव असाफपुर है रेलवे स्टेशन चन्दौसी से दूरी 20 किलोमीटर तथा असाफपुर से दूरी 15 किलोमीटर है गाँव आबादी लगभग 10000 से ऊपर है छाबड़ा जनपद संभल रामपुर बरेली मुरादाबाद की सीमा पर स्थिति है छाबड़ा ग्राम पंचायत में एक छोटा सा गाँव नानकवाडी भी शामिल है जिसकी आबादी लगभग 2000 है गाँव का मौसम बहुत ही अच्छा है गाँव में प्राचीन शिव मन्दिर भी है जिसे झारखण्ड धाम ...
खतरनाक
ReplyDelete